Home Blog

teachers day quotes in hindi शिक्षक दिवस अनमोल वचन (50+)

0
teachers day quotes in hindi शिक्षक दिवस अनमोल वचन (50+)
teachers-day-quotes-in-hindi

teachers day quotes in hindi

[web_stories_embed url=”https://3mtech.in/web-stories/shikshak-divas-anmol-vachan/” title=”शिक्षक दिवस अनमोल वचन : गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है” poster=”https://3mtech.in/wp-content/uploads/2023/09/cropped-shikshak-divas-anmol-vachan-9.jpg” width=”360″ height=”600″ align=”none”]

Best Teachers Day Quotes in Hindi for Students

आइये अपने गुरुओं के सम्मान में शिक्षक दिवस पर कुछ अनमोल वचन पढ़ें| टीचर्स डे पर आधारित यह सभी Quotes उन समस्त शिक्षकों को समर्पित हैं जो भारत के भविष्य के निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं| हमारी संस्कृति में गुरु का स्थान भगवान् से भी ऊपर माना गया है| गुरु और शिष्य का रिश्ता सबसे पावन रिश्तों में से एक है| आज अपने सभी शिक्षकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दीजिये और उनका आभार व्यक्त कीजिये|

आप सबको पूर्व विदित होगा कि 5 सितम्बर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को हर वर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है| इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हम कुछ अच्छे Teachers Day Quotes शेयर कर रहे हैं –

teachers day quotes in hindi

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर

गुरुर्शाक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नम:

1. गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है

2. शिक्षा वह तपस्या है जो जीव को इंसान बनाती है

3. कबीर दास जी कहते हैं – गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय। बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय

4. गुरु का स्थान भगवान् से भी ऊपर होता है क्यूंकि गुरु ही हमें भगवान् तक पहुंचने का मार्ग बताते हैं

5. ज्ञान तो किताबों में भी लिखा होता है उस ज्ञान को जीवन के अनुभव के साथ जोड़कर गुरु हमें जो शिक्षा देते हैं वह हमारा जीवन सार्थक बनाती है

6. बिना शिक्षा के इंसान भी पशु समान है

7. बच्चों के भविष्य के निर्माण का सबसे बड़ा जिम्मेदार व्यक्ति उसका शिक्षक ही होता है

8. स्वयं भगवान् राम और श्री कृष्ण को भी गुरु की जरुरत पड़ी क्यूंकि गुरु के बिना शिक्षा संभव नहीं है

9. बिना गुरु के आप सिर्फ किताबें पढ़ सकते हैं ज्ञानी नहीं बन सकते

10. शिक्षक वह व्यक्ति है जो अपने अनुभवों का निचोड़ अपने छात्रों को बतलाता है और गलतियों से सीख लेने को प्रेरित करता है

11. शिक्षक ही एक सफल राष्ट्र का निर्माण करते हैं

12. ज्ञान का दान ही सबसे बड़ा दान कहा गया है क्यूंकि धन का दान सीमित समय तक सुख देता है लेकिन ज्ञान जीवन भर सुख देता है

13. शिक्षक की जिम्मेदारी है कि बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ना दें बल्कि अच्छे संस्कार भी दें

14. आपके संस्कार बताते हैं कि आपके गुरुओं ने आपको क्या सिखाया है

15. गुरु एक बालक की बुद्धि का सृजनकर्ता है वह जो बीज बोता है वैसा ही पेड़ बनता है

16. ज्ञान देने वाले गुरु ना होते तो संसार आज भी अज्ञान में भटका होता

17. शिक्षक वह व्यक्ति है जो हमें अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाते हैं

18. कबीरदास ने कहा है कि गुरु की महिमा का वर्णन करना शब्दों में संभव नहीं है

19. गुरु वह है जो अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाने के लिए ज्ञान का दीपक जलाते हैं और सब अंधकार मिट जाता है

20. शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाना ना हो, बल्कि बालक का सर्वांगीण विकास शिक्षा का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए

21. गुरु की कोई उम्र नहीं होती, अगर आप अपने से छोटी उम्र के व्यक्ति से भी कुछ सीखते हैं तो वह आपका गुरु है

22. शिक्षा हासिल करने के भी कोई उम्र नहीं होती, व्यक्ति जीवनभर सीखता है

23. जिस व्यक्ति का सीखना खत्म, समझो उसकी जिंदगी खत्म

24. माँ बालक की सबसे पहली शिक्षक होती है

25. इंसान पूरे जीवन में सबसे ज्यादा समाज से सीखता है और इसके बाद अपनी संगति वाले लोगों से

26. जो व्यक्ति अपनी शिक्षा और गुरु का सम्मान नहीं कर पाता, वह जीवन में कभी सफल नहीं हो सकता

27. माँ बाप बच्चे को जन्म देते हैं लेकिन शिक्षक बालक का बौद्धिक निर्माण करते हैं

28. आपकी गलतियां ही आपकी सबसे बड़ी शिक्षक होती हैं

29. बीते समय को भूल जाइये लेकिन पुरानी गलतियों से मिली शिक्षा को कभी ना भूलें

30. एक महान शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देता बल्कि बालक को प्रेरित भी करता है

31. बच्चों में पढ़ाई की भूख जगाना भी एक शिक्षक का ही कर्तव्य होता है

32. शिक्षकों को चाहिए कि शिक्षा को इतना सुगम बनायें कि सभी छात्र उसे आसानी से समझ सकें

33. शिक्षक वह है जो बच्चों के मन तक को पढ़ लेता है

34. शिक्षक, छात्रों को प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करें क्यूंकि यह उनका अधिकार है

35. शिक्षकों को चाहिए कि बच्चे अगर गलत प्रश्न पूछें तो उन्हें हतोत्साहित ना करें बल्कि सही का ज्ञान दें

36. गुरु और छात्र का रिश्ता धरती के सबसे बड़े रिश्तों में से एक है

37. बच्चों के भविष्य की नींव का पहला पत्थर शिक्षक ही रखता है

38. शिक्षक समाज का सबसे आदरणीय व्यक्ति है

39. गलतियां सबसे बड़ी शिक्षक होती हैं, उनसे सीखें

40. जो लोग दूसरों को कुछ सिखाने से कतराते हैं वह कभी अच्छे शिक्षक नहीं बन सकते

41. शिक्षा सबसे अमूल्य वस्तु है जिसका कोई मूल्य नहीं चुकाया जा सकता

42. इंसान और जानवरों में यही फर्क है कि इंसान सीखता है और शिक्षा लेता है

43. शिक्षक वह जौहरी है जो छात्रों की बुद्धि को तराशकर हीरे की तरह चमकाता है

44. शिक्षा का सबसे बड़ा उद्देश्य अच्छे चरित्र का निर्माण करना है

45. साक्षर और शिक्षित में सबसे बड़ा फर्क यही है कि साक्षर को केवल किताबी ज्ञान होता है लेकिन शिक्षित व्यक्ति को अच्छा, बुरा, सही, गलत, सुकर्म, कुकर्म हर विषय का ज्ञान होता है

46. केवल शिक्षित नहीं बल्कि सुशिक्षित बनिए

47. सच्चा शिक्षक अपने अनुभवों से सिखाता है, किताबों से नहीं

48. माँ करुणा, प्रेम और निर्भयता की सबसे बड़ी शिक्षक है

49. सफलता अच्छी शिक्षक नहीं होती बल्कि असफलता अच्छी शिक्षक होती है

50. जब तक बच्चों में मन से डर नहीं निकलेगा तब तक वह अच्छी शिक्षा नहीं पा सकते

51. शिक्षक बच्चों को जागरूक बनायें

52. शिक्षक बच्चों को अच्छा विचारक बनायें उन्हें नया नया सोचने को प्रेरित करें

53. अध्यापन एक पेशा नहीं बल्कि यह एक शिक्षक का समाज को योगदान है

54. व्यक्ति की अंतरात्मा सबसे महान गुरु होती है

55. शिक्षक वह मोमबत्ती है जो खुद जलकर सबको उजाला देता है

56. आपका शिक्षक ही आपका सबसे बुद्धिमान सलाहकार होता है

57. माता पिता आपको जीवन देते हैं लेकिन अच्छा जीवन कैसे जीना है यह एक शिक्षक ही बताता है

58 Best Poem on Teachers Day in Hindi for Students

ये प्रेरक कविताएं राष्ट्र के उज्जवल भविष्य का निर्माण करने वाले शिक्षकों को समर्पित हैं| समस्त शिक्षकगणों के सम्मान में कुछ सुन्दर शिक्षक दिवस पर कविताएँ यहाँ उपलब्ध हैं| छात्र व् छात्राएं इन कविताओं को अपने गुरुओं को समर्पित करके उनका आभार व्यक्त करें –

Teachers Day Hindi Poems

सही क्या है, गलत क्या है,

ये सब बताते हैं आप,झूठ क्या है और सच क्या है

ये सब समझाते है आप,

जब सूझता नहीं कुछ भी

राहों को सरल बनाते हैं आप,

जीवन के हर अँधेरे में,

रौशनी दिखाते हैं आप,

बंद हो जाते हैं जब सारे दरवाज़े

नया रास्ता दिखाते हैं आप,

सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं

जीवन जीना सिखाते हैं आप!

Shikshak Divas Quotes Poem in Hindi

गुरु बिन ज्ञान नहीं

गुरु बिन ज्ञान नहीं रे।अंधकार बस तब तक ही है,

जब तक है दिनमान नहीं रे॥

मिले न गुरु का अगर सहारा,

मिटे नहीं मन का अंधियारा

लक्ष्य नहीं दिखलाई पड़ता,

पग आगे रखते मन डरता।

हो पाता है पूरा कोई भी अभियान नहीं रे।

गुरु बिन ज्ञान नहीं रे॥

जब तक रहती गुरु से दूरी,

होती मन की प्यास न पूरी।

गुरु मन की पीड़ा हर लेते,

दिव्य सरस जीवन कर देते।

गुरु बिन जीवन होता ऐसा,

जैसे प्राण नहीं, नहीं रे॥

भटकावों की राहें छोड़ें,

गुरु चरणों से मन को जोड़ें।

गुरु के निर्देशों को मानें,

इनको सच्ची सम्पत्ति जानें।

धन, बल, साधन, बुद्धि, ज्ञान का,

कर अभिमान नहीं रे, गुरु बिन ज्ञान नहीं रे॥

गुरु से जब अनुदान मिलेंगे,

अति पावन परिणाम मिलेंगे।

टूटेंगे भवबन्धन सारे, खुल जायेंगे, प्रभु के द्वारे।

क्या से क्या तुम बन जाओगे, तुमको ध्यान नहीं, नहीं रे॥

Happy Teachers Day Poem Hindi

सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ

नौसिखिये परिंदों को बाज बनाता हूँ.चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी

तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूँ.

समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के

और मैं डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूँ,

बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज ए खलीफा

अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूँ ।।

Poem on Teachers Day in Hindi

गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे

जो अच्छा है जो बुरा है उसकी हम पहचान करे,मार्ग मिले चाहे जैसा भी उसका हम सम्मान करे

दीप जले या अँगारे हो पाठ तुम्हारा याद रहे,

अच्छाई और बुराई का जब भी हम चुनाव करे

गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे,

Teachers Day Poems / Kavita

हम स्कूल रोज हैं जाते

शिक्षक हमको पाठ पढ़ाते,दिल बच्चों का कोरा कागज

उस पर ज्ञान अमिट लिखवाते,

जाति-धर्म पर लड़े न कोई

करना सबसे प्रेम सिखाते,

हमें सफलता कैसे पानी

कैसे चढ़ना शिखर बताते,

सच तो ये है स्कूलों में

अच्छा इक इंसान बनाते,

मित्रों शिक्षक दिवस प्रति वर्ष 5 सितम्बर को मनाया जाता है| गुरुओं के सम्मान में मनाये जाने वाले इस दिवस पर हम सभी को अपने गुरुओं के प्रति आभार प्रकट करना चाहिए| आज हम जो भी हैं उन्हीं के मार्गदर्शन से हमारा निर्माण हुआ है, ऐसे आदरणीय सज्जनों को हिंदीसोच की ओर से प्रणाम!!

यह कवितायेँ आपको कैसी लगीं हमें कमेंट करके जरूर बताइये|

शिक्षक दिवस : मोटिवेशनल कोट्स ,शायरी , भाषण, दोहे , निबंध

शिक्षक दिवस : मोटिवेशनल कोट्स ,शायरी , भाषण, दोहे , निबंध

teachers day quotes in hindi– आज के लेख में आप शिक्षक दिवस या teachers day के वारे में विस्तार से जानेंगे और दुनिया के महान लोगो के विचार भी पढ़ेंगे ! पूरी पोस्ट पढ़ेंगे ! तो आप समझ पाएंगे की शिक्षक दिवस का महत्त्व क्या है ! और अगर आप शिक्षक दिवस पर लेक्चर ढूंढ रहे हो तो ये आर्टिकल पढ़कर आप एक अच्छा लेक्चर तैयार कर सकते हो ! एक निबंध भी बना सकते है ! निचे कुछ दोहे और शायरी भी दी गयी है ! पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े

शिक्षक दिवस पर निबंध, शायरी, महत्व, भाषण, अनमोल वचन Teachers Day Quotes , Teachers Day Essay , Shikshak Divas history, importance, Quotes, Shayari, Speech In Hindi

शिक्षक दिवस यानी की शिक्षकों का दिन ! Teachers Day शिक्षक दिवस की शुरुआत 1962 में सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने की थी ! यही वह दिन है जब हर जगह विध्यार्थी अपने गुरु के प्रति आदर प्रकट करता है ! उसे वह सम्मान देता है ! जिसका वह हकदार है !  वैसे देखा जाए तो शिक्षक आदर सम्मान प्राप्त करने के लिए किसी दिन का मोहताज नहीं है ! परंतु एक विशेष दिन होने से वह उस दिन कुछ विशेष सम्मान पाता है ! और विद्यार्थीयों को भी अपने गुरु की महिमा का पता चलता है !

teachers day quotes in hindi

नाम शिक्षक दिवस
तिथि  5 सितम्बर
प्रमुख व्यक्ति  सर्वपल्ली राधाकृष्णन
पहली बार कब मनाया गया  1962
प्रकार  राष्ट्रिय पर्व

 

क्या हैं शिक्षक दिवस

जैसा की हम सब जानते है की एक पक्की नीव पर ही एक सुदृढ़ भवन खड़ा किया जा सकता है! ठीक उसी प्रकार से शिक्षक ही वह व्यक्ति है जो विद्यार्थी रूपी नीव को सुदृढ़ करके उसपर भविष्य में सफलता रूपी सुदृढ़ भवन खड़ा करने में सहायता करता है ! और उसे एक सफल इंसान बनाता है ! अतः प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक एक महत्वपूर्ण भूमिका रखता है ! इसलिए उसका सम्मान बहोत ही आवश्यक है ! जो विद्यार्थी अपने शिक्षक का आदर नहीं करता वह अपने शिक्षक के महत्व से अंजान होता है ! और भविष्य में पछताता है !

शिक्षक दिवस का महत्व

भारत में गुरु शिष्य आदर कि परंपरा बहुत पुरानी है! एक छात्र के जीवन में उसका उसका शिक्षक ही उसका भविष्य निर्माता होता है ! यह बात प्रचिन काल से लोग जानते थे ! हमारे देश में पहले छात्र आश्रम में रहते थे ! और शिक्षा ग्रहण करते थे ! उन्हे शिक्षा प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करना पढ़ता था !

बड़े बड़े राजा महाराजा कि संताने भी कठिन परिस्थितियों में आश्रम में रहती थी ! और शिक्षा ग्रहण करती थी ! वें आश्रम में रहकर अपने गुरु कि सेवा भी करते थे ! और शिक्षा भी ग्रहण करते थे ! छात्र अपने जीवन का एक बहुत बढ़ा हिस्सा शिक्षा ग्रहण करते हुये आश्रम में गुरु कि सेवा में बिताते थे ! और गुरु शिक्षा प्राप्ति के बाद अपने शिष्यों से गुरु दीक्षा में मनचाही गुरु दक्षिणा लेते थे !

और शिष्य भी बिना हिचकिचाहट के गुरु दक्षिणा देने के लिए सब कुछ करने को तैयार रहते थे ! हमारे देश में एकलव्य और आरुणी जैसे शिष्य भी हुये है ! जिन्होने अपनें गुरु के आदेश मात्र पर अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था ! और जन्मजन्मांतर तक के लिए अपना नाम अमर कर दिया !

परंतु आज के समय में शिक्षा प्रणाली और गुरुओं कि स्थिति में काफी परिवर्तन आया है ! आज शिक्षक को उसकी शिक्षा का मूल्य विद्यार्थी पैसों के रूप में देता है ! परंतु आज विद्यार्थियों के मन में शिक्षक का सम्मान भी वैसा नहीं रहा ! आज के युग में शिक्षक के महत्व को बनाए रखने के लिए शिक्षक दिवस जैसे दिन का निर्धारण बहोत जरूरी था ! ताकि इस दिन सभी विद्यार्थी व्भिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपने गुरु कि महिमा को जन पाये और उनका सम्मान करे !

शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है

वैसे तो शिक्षक सम्मान के लिए किसी दिन के मोहताज नहीं परंतु फिर भी कई देशों में शिक्षकों के सम्मान के लिए एक विशेष दिन घोषित किया गया है ! भारत में शिक्षक दिवस डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के दिन 5 सितंबर को मनाया जाता है ! सभी स्कूल कॉलेजों में यह दिन पूर्ण रूप से शिक्षकों के लिए समर्पित होता है. इस दिन विद्यार्थी अपने शिक्षक के लिए विभिन्न तरीको से सम्मान व्यक्त करते है !

अलग अलग देशों में शिक्षक दिवस अलग अलग तारिक को मनाया जाता है ! जैसे यूएस में मई के पहले सप्ताह के पहले मंगलवार को शिक्षक दिवस मनाया जाता है ! वही थायलैंड में 16 जनवरी को शिक्षक दिवस मनाते है ! ईरान में 2 मई को शिक्षक दिवस मनाते है तो टर्की में 24 नवम्बर को, मलेशिया में 16 मई को शिक्षक दिवस मनाते है ! चाइना में 10 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है ! युनेस्को में 1994 के बाद शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा और यह दिन वहाँ 5 अक्टूबर को मनाया जाता है !

शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है

भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है ! इस दिन डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्मदिन होता है ! डॉ राधाकृष्णन का शिक्षा के प्रति विशेष रुझान था ! उनका मानना था कि बिना शिक्षा के व्यक्ति अपनी मंजिल तक नहीं पंहुच सकता ! वे कहते थे व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है ! एक अच्छा शिक्षक विद्यार्थी के मस्तिक्ष में तथ्यों को ठुसने की बजाय वह उसे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करता है !

डॉ साहब ने स्वयं भी अपने जीवन के महत्वपूर्ण 40 साल शिक्षा के क्षेत्र में दिये और कई विध्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार किया ! बाद में वे आजाद भारत के उपराष्ट्रपति और फिर राष्ट्रपति बने. डॉ राधाकृष्णन का शिक्षा के प्रति रुझान देखते हुये उनके जन्मदिन को ही भारत में शिक्षक दिवस घोषित किया गया ! यह उनके और उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिये गए योगदान को देश वासियों का सबसे बड़ा सम्मान है !

शिक्षक दिवस कैसे मनाया जाता है

शिक्षक दिवस मतलब शिक्षकों का दिन इस दिन विभिन्न स्कूल कॉलेजों में शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है ! इस दिन शिक्षण संस्थानों कि छुट्टियाँ होती है ! और विद्यालयों में विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है ! उनके द्वारा अपने शिक्षकों को विभिन्न उपहार दिये जाते है ! वैसे तो गुरु शिष्य का रिश्ता एक अनुशासन और सम्मान साझा करता है ! परंतु इस दिन वे अपने बीच के अंतर को दूर कर शिष्य अपने मन के प्रत्येक भाव को अपने शिक्षक के सम्मान में विकत करता है ! और अपने शिक्षक को स्पेशल फील करवाता है !

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक दिवस 5 अक्टूम्बर को मनाया जाता है ! साल 1966 में इस दिन एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया ! इस सम्मेलन में टीचिंग इन फ़्रीडम संधि पर हस्ताक्षर किये गए ! इस संधि के द्वारा शिक्षकों के अधिकार उनकी ज़िम्मेदारी उनके सीखने सीखाने के नियम संबन्धित नियमों पर विचार किया गया ! 1977 में पुनः एक सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षकों कि स्थिति पर युनेस्को ने विचार किया ! शिक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल युनेस्को द्वारा इस दिन को मनाया जाता है !

शिक्षक दिवस पर दोहे और उनके अर्थ :- Teachers Day Quotes In Hindi

गुरु कि महिमा का बखान हमारे महाकवियों ने भी किया है, गुरु पर आधारित कुछ प्रचलित दोहे और उनके अर्थ इस प्रकार से है :-

गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पाँय

बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो मिलाय ॥

अर्थ – अपने इस प्रचलित दोहे में महाकवि कबीरदास जी कहते है कि जब आपके सामने गुरु और भगवान दोनों ही खड़े हो तो आप सर्वप्रथम किसे प्रणाम करेंगे ? गुरु ही आपको गोविंग अर्थात भगवान तक पंहुचने का मार्ग प्रशस्त करता है ! अर्थात गुरु महान है और आपको अपने गुरु का ही वंदन सर्वप्रथम करना चाहिए !

पिता जन्म देता महज, कच्ची माटी होय|
गुरुजनों के शिल्प से, मिट्टी मूरत होय ||

अर्थ :- अपने इस दोहे में कवि कहते है जब पिता बालक को जन्म देकर अस्तित्व मे लाता है तो वह कच्ची मिट्टी के समान होता है ! अर्थात उसमें कोई गुण दोष नहीं होते वो जीवन पथ से अंजान होता है ! उसके बाद जब वह अपने गुरु के संपर्क में आता है तो शिक्षक उसके गुणो को तराश कर उसे एक मूर्ति कि भाति तैयार करता है जिससे वह अपना भविष्य बना सकें और समाज में अपना जीवन यापन कर सकें !

गीली मिट्टी अनगढ़ी, हमको गुरुवर जान,
ज्ञान प्रकाशित कीजिए, आप समर्थ बलवान।

अर्थ :- अपने इस दोहे में कवि कहते है कि हें गुरुवर आप हमे कच्ची मिट्टी कि भाति जानकर हमें भविष्य के लिए तैयार कीजिये ! आप ही ऐसे व्यक्ति है जो हमारे गुणो अवगुणो कि परिकल्पना कर हममे ज्ञान रूपी दीपक प्रज्वलित कर सकते है !

गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिन दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधें, गुरु बिन बढ़े न शान।

अर्थ :- अपने इस दोहे में कवि कहते है गुरु के बिना ज्ञान पाना मुश्किल है, गुरु के बिना शिष्य अपनी दिशा का ज्ञान भी नहीं प्राप्त कर सकता. गुरु के बिना विध्यार्थी का अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण भी मुश्किल है और इन सब के बिना उसका समाज में कोई स्थान नहीं.

शिष्य वही जो सीख ले, गुरु का ज्ञान अगाध,
भक्तिभाव मन में रखे, चलता चले अबाध।

अर्थ :- अपने इस दोहे में कवि कहते है शिष्य वही है जो गुरु द्वारा दिया ज्ञान अपने अंदर अर्जित करले और अपने मन में अपने गुरु के प्रति श्रध्दा रखकर अपने कर्म पथ पर आगे बढ़ता चले !
रक्षाबंधन से जुडी कहानियाँ बड़ी रोचक हैं क्या आप जानते हैं क्यूँ मनाया जाता हैं रक्षाबंधन

शिक्षक दिवस पर भाषण :- Teachers Day Quotes In Hindi

भाषण किसी व्यक्ति विशेष के मन के विचार और विषय विशेष में उसका ज्ञान होता है ! किसी के द्वारा लिखा गया भाषण अगर आप देते है तो वह उतना आकर्षित नहीं होगा ! जितना अगर आप अपने स्वयं के विचार अपने श्रोताओं से साझा करके उसे बना सकते है ! आपकी सुविधा के लिए यहाँ हम आपके भाषण कि रूप रेखा बना देते है !

जैसे कि जब आप अपने भाषण के लिए मंच पर आए तो सर्वप्रथम कार्यक्रम के अध्यक्ष फिर मुख्य अतिथि और फिर मंचासीन सभी अतिथियों का अभिनंदन करे !

फिर क्योंकि यह भाषण शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में है तो आप अपने सभी शिक्षकों का भी अभिनंदन करें फिर आपको अपने श्रोताओं का भी अभिनंदन करना होगा ! अब आप आगे अपने भाषण कि भूमिका बांधे कि यह दिन क्यों मनाया जाता है इसे कैसे मनाया जाता है ! जिस विशेष व्यक्ति कि स्मृति में इसे मनाया जाता है ! उसका परिचय दे और उनकी उपलब्धियों को गिनाए !

इसके बाद आप अपनी स्वरचित किसी कविता या अन्य किसी रचना से श्रोताओं का ध्यान अपनी और आकर्षित कर सकते है ! अब आप अपने प्रिय शिक्षक के बारें मे बात करके उनके प्रति विचार उनसे साझा कर सकते है ! अगर आप अपने साथ किसी घटना से अपने जीवन में गुरु के द्वारा लाये बदलाव को बताएँगे तो आप स्वयं को श्रोताओं से बांधने में समर्थ होंगे !

Teachers Day Quotes

इस प्रकार अंत में आपको सभी का धन्यवाद कर अपनी गलतियों पर क्षमा याचना करनी चाहिए और अपना स्थान ग्रहण करना चाहिए ! परंतु जब आप भाषण के लिए मंच पर हो तो आप डरें नहीं ! जब आप बिना डरें पूरे उत्साह और साहस से अपनी बात श्रोताओं के बीच रखते है तो आपका भाषण ज्यादा आकर्षक लगता है !

हर साल कि तरह इस साल भी आप अपने संस्थान में शिक्षक दिवस का आयोजन करेंगे ! तो इस अवसर पर आप भी अपने गुरु के प्रति अपना आदर प्रस्तुत करने के लिए उन्हे फूल और उपहार दे सकते है !

अगर आप कुछ विशेष करना चाहते है और आप स्टेज पर खड़े होकर भाषण देने में समर्थ नहीं है ! तो आप उन्हे अपने विचार लिखित संदेश के माध्यम से भी दे सकतें है ! यह अपने शिक्षक के लिए आपका सबसे विशेष उपहार होगा !

आपके द्वारा दिये इस विशेष उपहार से आपके शिक्षक को खुशी तो होगी ही साथ ही यह उसके लिए उसके जीवन कि सबसे उत्तम गुरु दीक्षा होगी जिसे वह हमेशा सहेज कर रख पाएगा ! और अपनी आने वाली पीढ़ियों के साथ खुद को एक गुरु के रूप में मिले सम्मान को साझा कर पाएगा !

शिक्षक दिवस अनमोल वचन – Teachers Day Quotes

शिक्षक में दो गुण निहित होते हैं – एक जो आपको डरा कर नियमों में बाँधकर एक सटीक इंसान बनाते हैं ! और दूसरा जो आपको खुले आसमा में छोड़ कर आपको मार्ग प्रशस्त करते जाते हैं !

आज के प्रतिस्पर्धा के समय में आपका विरोधी ही आपका सबसे अच्छा शिक्षक हैं.

जो असफल होकर निचे गिरते हैं वास्तव में वही शिक्षित होते हैं क्यूंकि जब वे वापस अपना नया रास्ता बनाते हैं उन्हें आतंरिक भय नहीं सताता.

किसी शिष्य को उसके वास्तविक गुणों एवम अवगुणों से उसका परिचय करवाना ही एक सच्चे शिक्षक का परिचय हैं.

हर किसी की सफलता की नींव में एक शिक्षक की भूमिका अवश्य होती हैं. बिना प्रेरणा के किसी भी ऊँचाई तक पहुंचना असम्भव हैं.

हम अपने जीवन के लिए माता पिता के ऋणी होते हैं लेकिन एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम एक शिक्षक के ऋणी होते हैं.

वक्त का हर एक लम्हा शिक्षा देता हैं वास्तव में समय एवम अनुभव ही हमारे प्राकृतिक शिक्षक हैं.

एक सफल शिक्षक वही हैं जिसमे सहनशीलता एवम सकारात्मकता होती हैं.

माँ ही जीवन की वास्तविक शिक्षिका होती हैं क्यूंकि वही हमें करुण एवम आदर का भाव देती हैं. यही भाव सीखने की कला विकसित करते हैं.

शिक्षक स्वयम कभी बुलंदियों पर नहीं पहुँचते लेकिन बुलंदियों पर पहुँचने वालो को शिक्षक ही निर्मित करते हैं.

किसी महान देश को महान बनाने के लिए माता पिता एवम शिक्षक ही ज़िम्मेदार होते हैं !

एक शिक्षक किताबी ज्ञान देता हैं ! एक आपको विस्तार समझाता हैं एक स्वयं कार्य करके दिखाता हैं ! और एक आपको रास्ता दिखाकर आपको उस पर चलने के लिए छोड़ देता हैं ताकि आप अपना स्वतंत्र व्यक्तित्व बना सके ! यह अंतिम गुण वाला शिक्षक सदैव आपके भीतर प्रेरणा के रूप में रहता हैं ! जो हर परिस्थिती में आपको संभालता हैं आपको प्रोत्साहित करता हैं !

दुनिया के विभिन्न देशों में कब मनाया जाता है- शिक्षक दिवस
देश का नाम तारीख
बांग्लादेश  5 अक्टूबर
ऑस्ट्रेलिया  अक्टूबर के आखिरी शुक्रवार
चाइना  10 सितम्बर
जर्मनी  5 अक्टूबर
ग्रीस  30 जनवरी
मलेशिया  16 मई
पाकिस्तान  5 अक्टूबर
श्रीलंका  6 अक्टूबर
यूके  5 अक्टूबर
यूएसए मई के पहले हफ्ते में नेशनल टीचर वीक मनाया जाता है
ईरान 2 मई

 

शिक्षक दिवस पर व्हाट्स अप सन्देश Teachers Day Whatsapp Quotes 
चीर अंधकार से एक शिक्षक ही बाहर निकाल सकता हैं.
एक शिक्षक आपको डराता हैं लेकिन इसमें भलाई छिपी होती हैं.
शिक्षक का व्यक्तितव एक श्री फल के समान होता हैं.
शिक्षक बनना सबसे बड़ा उत्तरदायित्व हैं. शिक्षा ही मनुष्य को देश भक्त या आतंकवादी बना सकती हैं.
एक विद्यालय का नाम अच्छे छात्रों से नहीं बल्कि बेहतरीन व्यक्तित्व वाले शिक्षकों से होना चाहिये.
शिक्षक के पास ही वो कला हैं जो मिट्टी को सोने में बदल सकती हैं.

शिक्षक दिवस पर शायरी Teachers Day Quotes Poetry

जीवन का मार्ग कठिन हैं सत्य का विचार कठिन हैं पर जो हर हाल में सत्य सिखाये वही एक सफल शिक्षक कहलाये चंद शब्दों में नहीं होती बयाँ ईश्वर के तुल्य हैं जिनकी काया ऐसे गुरु वर को शत शत नमन उनके चरणों में जीवन अर्पण

शिक्षक हैं एक दीपक की छवि
जो जलकर दे दूसरों को रवि
ना रखता वो कोई ख्वाइश बड़ी
बस शिष्य की सफलता ही हैं खुशियों की लड़ी

कड़ी धूप में जो दे वृक्ष सी छाया
ऐसी हैं इनके ज्ञान की माया
नहीं होता कोई रक्त सम्बन्ध
फिर भी हैं जीवन का अनमोल बंधन

भीड़ में हैं एक गुरु ही अपना
दिखाये जो जीवन का सपना
पग पग पर देते वो दिशा निर्देश
गुरु से ही सजे जीवन परिवेश

Teachers Day Poetry Quotes

ना तारीफ के शब्दों की हैं उसको चाहत
ना महंगे उपहारों से होती उसकी इबादत
उसे मिलती हैं तब ही आत्मीय शांति
जब फैलती हैं विश्व में शिष्य की कान्ति

सफल जीवन सजता हैं सपनो से
जो मिलता हैं किसी गुरु की दस्तक से
जीवन सूर्य सा प्रकाशित हो उठता हैं
जब साथ एक सच्चे गुरु का मिलता हैं .

बिन गुरु नहीं होता जीवन साकार
सिर पर होता जब गुरु का हाथ
तभी बनाता जीवन का सही आकार
गुरु ही हैं सफल जीवन का आधार

हर काम आसान हो जाता हैं
जब सच्चे शिक्षक का सानिध्य मिलता हैं
फिर कितने ही आये जीवन में उतार चढ़ाव
शिक्षक के चरणों में ही मिलता हैं ठहराव

जीवन जितना सजता हैं माता-पिता के प्यार से
उतना ही महकता हैं गुरु के आशीर्वाद से
समाज कल्याण में जितने माता पिता होते हैं खास
उतने ही गुरु के कारण देश की होती हैं साख

Teachers Day Motivational Shayari Quotes In Hindi

शिक्षा की ज्योति से रोशन,
हर दिल, हर बोझन।
शिक्षा दिवस पर समर्पित,
हर खुशी, हर आशा की धरन।

किताबों में छुपा है समंदर,
ज्ञान का यही है अद्भुत उपहार।
आज के दिन हम मनाते,
शिक्षा की महक, उसकी बहार।

शिक्षा दिवस का त्योहार है आया,
ज्ञान की बारिश में हर कोई भीगा जाए।

जीवन की हर राह में,
शिक्षा ही है साथी।
आज के दिन, इसे सलाम करते,
जीवन के सच्चे पाठी।

हर बच्चे की मुस्कान में,
शिक्षा का जादू छुपा।
शिक्षा दिवस पर, उसे मनाने,
चलो सब मिलकर धूपा।

ज्ञान के बिना जीवन सुना,
शिक्षा से ही सब कुछ है जुड़ा।
आज के दिन, हम करते वादा,
ज्ञान की राह पर ही बढ़ेंगे कदम जुदा।

शिक्षक, शिक्षिका सभी,
शिक्षा के इस महोत्सव में हैं वीर।
जिनके आशीर्वाद से बढ़ता,
हर विद्यार्थी, हर पीर।

शिक्षा की देहलीज़ पे,
हर दिल अपना नाम लिखाए।
शिक्षा दिवस पर, हम सभी,
ज्ञान की दीपक जलाए।

शिक्षा दिवस पर शायरी

शिक्षा के बिना सब सुना,
ज्ञान की धारा बहती रहे।
आज का दिन है ख़ास,
शिक्षा की महफ़िल सजाते चले।

जीवन की किताब में,
शिक्षा ही पहला अध्याय।
शिक्षा दिवस पर, हम सभी,
ज्ञान की मिठास चखाए।

शिक्षा की राह में,
हर मुश्किल है आसान।
ज्ञान की ज्योति जलाकर,
चलो जीवन का मान बढ़ाए।

जब भी अध्यात्म से जुड़े,
शिक्षा ने हमें संजीवनी दी।
आज का दिन है समर्पित,
ज्ञान की उन ऊंचाइयों की।

शिक्षा है जीवन की चाबी,
खोलती हर बंद दरवाज़ा।
शिक्षा दिवस पर, चलो सभी,
ज्ञान की राह पर चलें निरंतर।

शिक्षा का जादू हर जगह,
बच्चों के चेहरे पर चमकता।
ज्ञान का दिवस मनाने,
चलो सब मिलकर जगमगाता।

जब ज्ञान से जुड़े हो जीवन,
तब ही सच्चा मौका मिलता।
शिक्षा दिवस पर, यही संदेश,
हर दिल से गूंजता।

शिक्षा ही है असली संपत्ति,
जीवन की सबसे बड़ी रत्नी।
ज्ञान के दिवस पर, उसे स

Teachers Day Motivational Quotes In Hindi

1. ज्ञान ही आपका सबसे मजबूत हथियार है। इस शिक्षा दिवस पर, अधिगम की प्रक्रिया को गले लगाइए।

2. शिक्षा आपको सिर्फ जीवन जीने का तरीका नहीं सिखाती, बल्कि जीवन को समझने का भी मार्ग प्रशस्त करती है।

3. ज्ञान का दीपक कभी भी नहीं बुझता। इस शिक्षा दिवस पर, अपनी ज्ञानशक्ति को बढ़ावा दें।

4. शिक्षा वह सीढ़ी है जो हमें अवसादन से प्रेरणा तक पहुंचाती है।

5. अध्ययन का मार्ग कभी समाप्त नहीं होता। जीवन भर सीखते रहें और जीवन को अधिक अर्थपूर्ण बनाएं।

6. शिक्षा ही आपको आपकी मंज़िल तक पहुंचाने की कुंजी है। इसे खोजने और उपयोग करने का प्रयास करें।

7. जब आप ज्ञानार्जन करते हैं, तो आप अपने आप को और अपनी जीवन की सीमाओं को फैलाते हैं।

8. ज्ञान की ताकद अनमोल है। इसे बढ़ावा देने और जगह जगह फैलाने की प्रेरणा लें।

9. ज्ञान हमें विचार करने की क्षमता प्रदान करता है, और विचार हमें बदलाव लाने की ऊर्जा।

Teachers Day Quotes –

10. अध्ययन से ही आप अपनी प्रतिभा को चार चाँद लगा सकते हैं।

11. ज्ञान की शक्ति से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।

12. अच्छी शिक्षा ही हमें अधिक सजीव और समझदार बनाती है।

13. शिक्षा दिवस पर, खुद से वादा करें कि आप ज्ञान की दीपक को हमेशा प्रज्वलित रखेंगे।

14. जीवन में जो भी हो, अध्ययन की प्रक्रिया को कभी नहीं छोड़ें।

15. शिक्षा ही है जो आपको जीवन की असली सत्य की तलाश में मदद करती है।

16. शिक्षा दिवस पर, अध्ययन की महत्वकांक्षा को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प लें।

17. अच्छी शिक्षा से ही आप अपनी आवश्यकताओं और जीवन की मुल्यों को समझ सकते हैं।

18. ज्ञान ही है जो आपको अज्ञानता की अंधकार से बाहर ले जाता है।

19. शिक्षा आपकी दृष्टिकोण को बदल देती है और आपको व्यक्तिगत और सामाजिक उत्तराधिकारी बनाती है।

20. ज्ञान के बिना, जीवन एक अधूरा संगीत होता है।

[web_stories_embed url=”https://3mtech.in/web-stories/happy-teachers-day-quotes/” title=”शिक्षा दिवस: 10 महान व्यक्तियों के प्रेरणादायक संदेश” poster=”https://3mtech.in/wp-content/uploads/2023/09/cropped-ravindra-nath-tagore.jpg” width=”360″ height=”600″ align=”none”]

शिक्षा दिवस: 10 महान व्यक्तियों के प्रेरणादायक संदेश

जीवन में असली शिक्षा वह है जो आदमी को आत्म-निर्भर बनाती है।
महात्मा गाँधी

“शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं।”
नेल्सन मंडेला

“जीवन का अध्ययन सबसे बढ़िया शिक्षा है।”
अलबर्ट इन्स्टाइन

“एक किताब, एक कलम, एक बच्चा, और एक शिक्षिका दुनिया को बदल सकती है।”
मलाला यूसुफजई

“ज्ञान ही जीवन है और अज्ञान मृत्यु।”
स्वामी विवेकानंद

“शिक्षा का उद्देश्य चरित्र निर्माण होना चाहिए।”
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

अकेला ज्ञान अधूरा है, शिक्षा उसे पूरा करती है
हेलेन केलर:

“जहाँ शिक्षा है आज़ाद, वहीं है जीवन की सही दिशा।”
रवीन्द्र नाथ टैगोर

“जिसे आप अध्ययन से सिखते हैं, वह आपको जीवन में सहयोगी बनता है।”
ऑस्कर वाइल्ड।

“जो हमें विचार करने के लिए प्रेरित करता है, वही असली शिक्षा है।”
फ्रेडरिक निएत्ज़्स्चे

 

शिक्षक पर श्लोक अर्थ सहित

गुरूर ब्रह्मा गुरूर विष्णु,गुरु देवो महेश्वरा,गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः

FAQ Teachers Day Quotes
प्रश्न 1- वर्ल्ड टीचर डे (शिक्षक दिवस) कब मनाया जाता हैं ?
उत्तर -वर्ल्ड टीचर्स डे 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, इसी दिन दुनिया के 21 देश इसे बड़ी धूमधाम से मनाते है.

प्रश्न 2- अन्य देशों में टीचर्स डे कब मनाया जाता हैं ?
उत्तर – 28 फ़रवरी को दुनिया के 11 देश टीचर्स डे मनाते है.

प्रश्न 3- भारत में शिक्षक दिवस कब मनाया जाता हैं ?
उत्तर – प्रतिवर्ष 5 सितम्बर

प्रश्न 4- भारत में पहली बार शिक्षक दिवस कब मनाया गया था ?
उत्तर – 1962

प्रश्न 5- भारत में शिक्षक दिवस की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर – कांग्रेस पार्टी

प्रश्न 6- भारत में 5 सितम्बर को ही शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता हैं ?
उत्तर – वैसे भारत में गुरु का बहुत महत्व हैं जिसके लिए गुरु पूर्णिमा मानी जाता हैं लेकिन 1962 में देश के पूर्व राष्ट्रपति जो कि एक महान शिक्षक थे उन्हें सम्मानित करते हुये उनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में शुरू किया गया इसलिए इस दिन भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता हैं !

ये भी पढ़े – कारगिल दिवस की पूरी कहानी

करोड़ पति बनाने वाली टीम: पिच रिपोर्ट और अब तक के रिकॉर्ड के आधार पर भारत पाकिस्तान मैच की संभावित ड्रीम 11 इस प्रकार हो सकती है

0
करोड़ पति बनाने वाली टीम: पिच रिपोर्ट और अब तक के रिकॉर्ड के आधार पर भारत पाकिस्तान मैच की संभावित ड्रीम 11 इस प्रकार हो सकती है
india vs pakistan dream 11 prediction

india vs pakistan dream 11 prediction – पिच रिपोर्ट और अब तक के रिकॉर्ड के आधार पर भारत पाकिस्तान मैच की संभावित ड्रीम 11 इस प्रकार हो सकती है

india vs pakistan dream 11 prediction

एशिया कप 2023 भारत पाकिस्तान के मैच में यूँ तो बारिश की भारी संभावना है ! लेकिन फिर भी मैच हुआ तो ड्रीम इलेवन टीम क्या होना चाहिए ! यही हम इसी आर्टिकल में पढ़ेंगे !
पिच रिपोर्ट के आधार पर और दोनों टीमों का आपस में जो प्रदर्शन है उस हिसाब से यहाँ प्रेडिक्शन दिया हे

एशिया कप 2023 के नए सीजन का आगाज, पाकिस्तान ने नेपाल को हराकर धमाकेदार अंदाज में कर दिया है ! पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी शतकीय पारी खेली ! पाकिस्तान ने नेपाल को अपने पहले मैच में 238 रन से मात देकर ! एशिया कप 2023 की बेहतरीन शुरुआत की है !

अब पाकिस्तान की भिड़ंत 2 सितंबर को भारतीय टीम से होनी है ! मैच के लिए भारत पाकिस्तान की टीम गुरुवार को श्रीलंका के शहर कैंडी पहुंच गई है ! लेकिन इस अहम मैच में बारिश दुश्मन बन सकती है !
लेकिन फिर भी अगर मैच हुआ तो कौनसे प्लेयर इम्पोर्टेन्ट होंगे आईये ये जान लेते है

! सबसे पहले जान लेते है दोनों टीम किस प्रकार होगी !

पाकिस्तान के खिलाड़ी: बाबर आजम, फखर जमन, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा ! शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ !

भारत के खिलाड़ी : रोहित शर्मा , विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव , शुभमन गिल , श्रेयस अय्यर , रविंद्र जडेजा , हार्दिक पांडेय, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव

1 करोड़ जीतना है तो ड्रीम इलेवन में इन 11 खिलाड़ियों को चुनलो

पिच रिपोर्ट और अब तक के रिकॉर्ड के आधार पर भारत पाकिस्तान मैच की संभावित ड्रीम 11 इस प्रकार हो सकती है

विकेट कीपर में मो. रिज़वान सेफ ऑप्शन है
विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा करते हुए नज़र आएंगे
बाबर आज़म भी बैटिंग लिस्ट में रहेंगे 40 से ज्यादा पॉइंट देंगे
श्रेयस अय्यर इंडिया की तरफ से 50 पॉइंट देकर जायेंगे
आलराऊंडर सेक्शन में रविंद्र जडेजा बैटिंग बोलिंग दोनों से पॉइंट दे सकते है
शादाब खान भी बैटिंग बोलिंग दोनों से पॉइंट दे सकते है
मोहम्मद नवाज़ इंडिया के खिलाफ अच्छा खेलते है
बोलिंग सेक्शन में बुमराह सटीक ऑप्शन है
मो. शमी डेथ में बोलिंग करके विकेट ले सकते है
शाहीन आफरीदी इंडिया के ओपनर के लिए खतरा है
हरीश रउफ भी डेथ में बोलिंग करके विकेट ले जायेंगे
फाइनल टीम -रविंद्र जडेजा और विराट कोहली कैप्टन वॉइस कैप्टेन के सेफ ऑप्शन है

[web_stories_embed url=”https://3mtech.in/web-stories/india-vs-pakistan-dream-11-prediction/” title=”भारत पाकिस्तान मैच : करोड़ पति बनाने वाली टीम” poster=”https://3mtech.in/wp-content/uploads/2023/08/cropped-india-vs-pakistan-dream-11-prediction-1.jpg” width=”360″ height=”600″ align=”none”]

India vs Pakistan Weather Forecast:

0
India vs Pakistan Weather Forecast:
India vs Pakistan Weather Forecast

India vs Pakistan Weather Forecast: Asia Cup 2023 Begins with a Bang

The start of the Asia Cup 2023 has been marked with a spectacular entry by Pakistan, dominating their initial game against Nepal !  Pakistan’s captain, Babar Azam, showcased his skills with a century. In their first match, Pakistan managed to overpower Nepal by a hefty margin of 238 runs, kicking off the Asia Cup 2023 in grand style ! The next big clash for Pakistan is scheduled for September 2nd against India. The Pakistan team has already arrived in Kandy, Sri Lanka in anticipation of the match. However, weather predictions suggest rain might play spoilsport in this crucial game.

India vs Pakistan Weather Forecast

Pakistan has set the tone for the 2023 season of the Asia Cup with an explosive performance. Captain Babar Azam led the charge with his century. In the first match of the tournament’s 16th edition, Pakistan secured a massive 238-run victory over Nepal in a Group-A encounter. This win represents Pakistan’s most significant margin of victory in terms of runs in Asia Cup history. Backed by centuries from Babar Azam and Iftikhar Ahmad, Pakistan posted a formidable total of 342 runs. In response, Nepal was bowled out for a mere 104 runs, with leg-spinner Shadab Khan claiming 4 wickets. Pakistan now gears up for its final group-stage match against Team India on September 2nd, which promises to be a thrilling encounter for both sides.

If the anticipated match is washed out due to rain, Pakistan will directly ascend to the top spot in Group A. It remains to be seen how the weather impacts this critical match-up.

Why One Piece Live Action Spent US$3 Million on Game of Thrones Starring Emilia Clarke

0
Why One Piece Live Action Spent US$3 Million on Game of Thrones Starring Emilia Clarke

One Piece Live Action’s Budget Breaks Records

[web_stories_embed url=”https://3mtech.in/web-stories/one-piece-live-action-series/” title=”Why One Piece Live Action Spent US$3 Million on Game of Thrones Starring Emilia Clarke” poster=”https://3mtech.in/wp-content/uploads/2023/08/cropped-one-piece-live-action-series-postar.jpg” width=”360″ height=”600″ align=”none”]

One Piece Live Action’s Budget Breaks Records

With the release of Netflix‘s One Piece Live Action, discussions have been abundant about the production costs, especially as they surpass the lavish spending of HBO’s Game of Thrones.

Quick Facts:

  • The One Piece Live Action series has an impressive budget of USD 17.27 million per episode, exceeding Game of Thrones’ peak budget of USD 14.79 million.
  • This 8-episode adventure, which captures the essence of Luffy’s journey from the beginning, has become the focal point of discussions, with fans comparing it to other big-budget series.

Behind the Scenes:

  • Netflix has a history of taking bold steps with live actions like Cowboy Bebop and Death Note, albeit with varying success. The pressure is on for One Piece to resonate with fans.
  • According to Netflixwoche, Netflix’s official German site, the investment highlights the studio’s ambition to produce quality content for One Piece’s massive fandom.

Early Feedback:

  • Initial reviews have been largely positive. Critics from renowned sites like Comicbook.com and Crunchyroll are praising the series for its storytelling, VFX, and cast performance.
  • The positive momentum might just break the “anime-to-live-action adaptation curse,” setting the stage for a possible second season.

In a nutshell, Netflix’s ambitious project is creating waves in the entertainment world, raising expectations and drawing attention globally.

You Read This- Labor Day History

Auto Insurance Quotes: From History to Technological Evolution

0
Auto Insurance Quotes: From History to Technological Evolution
auto-insurance-quotes

Auto Insurance Quotes: From History to Technological Evolution

1. Introduction (Auto Insurance Quotes)

Discuss the importance of auto insurance and the need for an effective quoting process.

2. History

Origins: Touch upon the origins of insurance, starting from ancient civilizations where merchants protected their goods.
First Auto Insurance Policy: Dive into the first recorded auto insurance policy in 1897, issued in Dayton, Ohio.
Early Challenges: Talk about the initial problems faced by the auto insurance industry, such as determining liability and premium calculations.

3. Evolution of Auto Insurance

Growth of the Automobile Industry: Discuss how the surge in vehicle production in the 20th century led to more accidents and the dire need for standardized insurance policies.
Changing Dynamics: Highlight the transition from basic liability coverage to comprehensive and collision coverages, adding layers of protection for vehicle owners.
Legal Implications: Delve into the establishment of mandatory insurance laws, ensuring every motorist had at least basic coverage.

4. Introduction to Auto Insurance Quotes

What are they? Define auto insurance quotes and their importance.
Initial Quoting Methods: Discuss how agents initially provided quotes based on manual risk assessment, often leading to inconsistencies.

5. Role of Technology in Insurance Quotes

Automated Database Systems: Explain how the introduction of computer systems in the 1980s revolutionized insurance quoting, streamlining processes.
Online Platforms: Detail the rise of the internet in the late 90s and early 2000s, leading to the ability for consumers to get instant online quotes.
Comparison Websites: Discuss the growth of third-party comparison sites, allowing consumers to compare multiple quotes simultaneously.
Artificial Intelligence and Machine Learning: Delve into the recent advancements where AI helps predict risk profiles with better accuracy.
Mobile Apps: Discuss the role of smartphone applications in getting quick quotes and managing insurance policies.
Telematics: Detail how tracking devices provide real-time data on driving behavior, leading to personalized quotes.

auto-insurance-quotes
6. Challenges and Concerns

Data Privacy: Highlight the concerns related to sharing personal data online.
Accuracy: Despite technological advancements, emphasize the importance of human judgment in the quoting process.
Depersonalization: Discuss the drawbacks of a completely tech-driven approach, like losing the personal touch of a dedicated insurance agent.

7. The Future of Auto Insurance Quotes

Blockchain: Predict how distributed ledger technology might play a role in verifying claims and streamlining payments.
Advanced AI Systems: Discuss the future of AI-driven risk assessment, offering more accurate quotes.
Integration with Smart Cities: Speculate on how interconnected cities might communicate with insurance databases, automatically adjusting premiums based on real-time traffic data and infrastructural changes.

8. Conclusion

Wrap up by emphasizing the balance between technology and human intervention in the insurance quoting process. Highlight the importance of staying informed as the industry continues to evolve.

[web_stories_embed url=”https://3mtech.in/web-stories/auto-insurance-quotes-from-papyrus-to-pixels-the-journey-of-auto-insurance/” title=”From Papyrus to Pixels: The Journey of Auto Insurance” poster=”https://3mtech.in/wp-content/uploads/2023/08/cropped-auto-insurance-quotes-2.jpg” width=”360″ height=”600″ align=”none”]

You Read This Also –Do You Know The reality Of The Florida Lottery?

Jawan Box Office Collection On First Day Release Weekend Shahrukh Khan Film Break All Records KRK Revealed

0
Jawan Box Office Collection On First Day Release Weekend Shahrukh Khan Film Break All Records KRK Revealed

Jawan 1st Day Collection Revealed: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट आसमान छू रहा है ! फिल्म के ट्रेलर रिलीज के साथ ये एक्साइटमेंट और भी बढ़ जाएगी ! शुरू से ही कहा जा रहा है ! कि ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी ! अब फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान ने ‘जवान’ को लेकर शाहरुख खान की स्ट्रैटेजी का खुलासा किया है ! 

‘जवान’ की रिलीज से पहले ही उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का ब्यौरा सामने आ गया है ! केआरके ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए लिखा ! भारत में ‘जवान’ को 75 करोड़ रुपये की ओपनिंग दिलाने के लिए शाहरुख खान ने पूरी तैयारी कर ली है ! दुनिया भर में पहले दिन 125 करोड़, हफ्ते में दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये का कारोबार होगा !

Jawan Box Office Collection

31 अगस्त को लॉन्च होगा ‘जवान’ का ट्रेलर
शाहरुख खान की एक्शन रोमांटिक फिल्म ‘जवान’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है ! ‘पठान’ के बाद यह किंग खान की इस साल की दूसरी फिल्म है ! और उम्मीद की जा रही है कि यह कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म ‘पठान’ के भी रिकॉर्ड तोड़ देगी ! गौरतलब है कि 31 अगस्त को ‘जवान’ का ट्रेलर लॉन्च होना है. जिसके लिए किंग खान दुबई भी जाएंगे !

वर्ल्डवाइड तीन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म!
बता दें कि ‘जवान’ इसी साल 7 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है ! फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी ! फिल्म में शाहरुख साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे ! इसके अलावा ‘जवान’ में सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति, प्रियामणि और रिद्धी डोगरा भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे ! वहीं दीपिका पादुकोण भी खास कैमियो में नजर आएंगी !

ये भी पढ़ें: 

[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”7″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”carousel” /]

लप्पू सा सचिन है कहकर फसे पडोसी

0
लप्पू सा सचिन है कहकर फसे पडोसी

Lappu Sa Sachin Hai– Sachin Neighbour Mithilesh Bhati Called Him Jhingur Like Face Or Lappu Body Shaming Law In India Seema Haider

Body Shaming Law In India: पाकिस्तान से अपने प्यार सचिन के लिए सब कुछ छोड़कर भारत आई सीमा हैदर पिछले कई हफ्तों से चर्चा में है ! सीमा के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए ! जिसमें वो सचिन के लिए अपने प्यार और खुद पर लगे जासूसी के आरोपों का जवाब दे रही थी ! लेकिन सीमा के अलावा ग्रेटर नोएडा की एक भाभी भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं ! जिसने सचिन और सीमा को लेकर कुछ ऐसा कहा जो वायरल हो गया !

हालांकिअब मिथिलेश नाम की ये महिला कानूनी पचड़े में फंस गई है ! सीमा हैदर ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है ! ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है कि किसी की बॉडी शेमिंग करने से आप कितनी मुश्किल में पड़ सकते हैं !

Lappu Sa Sachin Hai kahkar fase padosi

क्या बोली थी पड़ोस की भाभी
सचिन ग्रेटर नोएडा में रहता है ! जिसके प्यार में सीमा पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भागकर यहां आई ! सचिन के पड़ोस में रहने वाली एक भाभी से जब मीडिया ने बात की तो उसने सचिन को खूब खरी-खोटी सुना दी ! इस दौरान महिला ने सचिन को झिंगुर की शक्ल का और लप्पू सा (Lappu Sa Sachin Hai) बता दिया ! महिला का ये वीडियो जमकर वायरल हो गया ! इसके बाद पड़ोस की इस भाभी ने कैमरा देखते ही सचिन की कई बार क्लास लगाना शुरू कर दिया ! हर बार सचिन की शक्ल और उसके दुबलेपन का मजाक उड़ाया !

ये सब कुछ होने के बाद सीमा हैदर और सचिन की तरफ से मिथिलेश के घर एक लीगल नोटिस भेजा गया, जिसमें बॉडी शेमिंग की बात कही गई है ! यानी अब सचिन को लप्पू सा और झिंगुर जैसी शक्ल का बताने वाली भाभी कानूनी पचड़े में फंस सकती है.

क्या है कानून?

बॉडी शेमिंग को लेकर तो भारत में कोई ऐसा कानून नहीं है ! लेकिन इसे मानहानि के तहत लाया जाता है ! यानी अगर किसी की बॉडी शेमिंग आप करते हैं तो वो आपके खिलाफ मानहानि का केस कर सकता है ! इसमें आईपीसी की धारा 399 के तहत आपको दो साल तक की सजा हो सकती है !

बॉडी शेमिंग नहीं कोई मजाक
आपके भले ही अभिव्यक्ति की आजादी है, लेकिन किसी के शरीर या बनावट को लेकर आप भद्दी टिप्पणी नहीं कर सकते है ! कई लोग किसी के मोटापे या फिर सिर पर बाल नहीं होने का भी मजाक उड़ाते हैं ! कुछ लोग इस बॉडी शेमिंग से तंग आकर सुसाइड अटेंप्ट तक कर लेते हैं ! यही वजह है कि कानून की नजर में बॉडी शेमिंग कोई मजाक नहीं है ! ऐसा करने पर आपको जेल हो सकती है ! आपके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भी दर्ज किया जा सकता है !

ये भी पढ़ें:

[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”carousel” /]

बारिश बुलाओ Baarish Bulao Lyrics in Hindi – Stebin Ben

0
बारिश बुलाओ Baarish Bulao Lyrics in Hindi – Stebin Ben
baarish-bulao-lyrics-in-hindi-stebin-ben

Baarish Bulao Lyrics in Hindi -sung by Stebin Ben. The song is written by Avvy Ballagan and music composed by Showkidd. Starring Stebin Ben & Yogita Bihani.

Baarish Bulao Song Details

Baarish Bulao Lyrics in Hindi – Avvy Ballagan

उसकी कसमे खा खा के तोड़ेंगे
दिल टूटा है तो क्या, फिरसे जोड़ेंगे
तुम्हें बद्दुआ है, ज़िंदा रहके मर जाओ
तुम्हें बद्दुआ है, ज़िंदा रहके मर जाओबारिश बुलाओ शराब लेके आओ
बेवफा की सारी तस्वीरों को जलाओ
बारिश बुलाओ शराब लेके आओ
बेवफा की सारी तस्वीरों को जलाओहो बिजली चीख चीख ये बता रही है
वो रात कहीं ओर बिता रही है
कैसे इंसान को चाहते थे हम
ये सोच सोच के शरम आ रही हैतो हमने भी करनी शरम छोढ़ दी
ना पीने की उसकी कसम तोड़ दी
अब किसी की बातों में आते नही
वो बुलाए पर अब हम जाते नहीखुदा का ख़ौफ़ करके ही सुधर जाओ
उस खुदा का ख़ौफ़ करके ही सुधर जाओ

बारिश बुलाओ शराब लेके आओ
बेवफा की सारी तस्वीरों को जलाओ
बारिश बुलाओ शराब लेके आओ
बेवफा की सारी तस्वीरों को जलाओ

More Songs Lyrics:
छोड़ दे Chorr De
जरूरी Zaroori
हीरिये Heeriye
दिल बेचारा Dil Bechara
बारिश आ गई है Baarish Aa Gayi Hai
जी भर के तुम Jee Bhar Ke Tum
छोड़ दे Chorr De

Baarish Bulao Lyrics in English

Uski kasmein khaa khaa ke todenge
Dil toota hai to kya, firse jodenge
Tumhein baddua hai, zinda rehke mar jaao
Tumhein baddua hai, zinda rehke mar jaaoBaarish bulaao sharaab leke aao
Bewafa ki saari tasveeron ko jalaao
Baarish bulaao sharaab leke aao
Bewafa ki saari tasveeron ko jalaaoHo bijli cheekh cheekh ye bataa rahi hai
Woh raat kahin or bita rahi hai
Kaise insaan ko chaahte the hum
Ye soch soch ke sharam aa rahi haiTo hamne bhi karni sharam chodh di
Na peene ki uski kasam tod di
Ab kisi ki baaton mein aate nahi
Woh bulaaye par ab hum jaate nahiKhuda ka khouf karke hi sudhar jao
Us khuda ka khouf karke hi sudhar jao

Baarish bulaao sharaab leke aao
Bewafa ki saari tasveeron ko jalaao
Baarish bulaao sharaab leke aao
Bewafa ki saari tasveeron ko jalaao

You ALso Read – Sriwalli Songs In Hindi

Pakistan vs Nepal Asia Cup 2023 Dream 11 Prediction

0
Pakistan vs Nepal Asia Cup 2023 Dream 11 Prediction
pakistan-vs-nepal-asia-cup-2023-dream-aa-prediction

Pakistan vs Nepal Asia Cup 2023 Dream 11 Prediction- This match between Pakistan and Nepal is going to be held in Multan. If you are also making Dream 11 team then read the article. Multan’s pitch is a batting pitch! And due to being home ground, Pakistan will easily win this match. But even if it is as big as Grand Lag, then you cannot ignore the players of Nepal.
Without revealing too many records, let’s talk about the direct Dream 11 team .

Pakistan vs Nepal Asia Cup 2023 Dream 11 Prediction

Who’s playing Nepal & Pakistan ?

Pakistan’s players: Babar Azam, Fakhar Zaman,Imam-ul-Haq, Mohammad Rizwan,Iftikhar Ahmed, Salman Agha ! Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Shaheen Afridi, Naseem Shah, Haris Rauf.

Nepal’s players (expected): Kushal Bhurtel, Arjun Saud, Bhim Sharki, Rohit Paudel(c), Kushal Malla, Sundeep Jora, Gulsan Jha, Pratis GC ! Lalit Rajbanshi, Kishore Mahato, Mousom Dhakal.

Dream 11 Prediction Grand Leag

01 Shaheen Afridi  (c)
02 Fakhar Zaman   (vc)
03 Haris Rauf
04 Babar Azam
05 Imam-ul-Haq
06 Mohammad Rizwan
07 Shadab Khan
08 Rohit Paudel
09 Kushal Malla
10 Gulsan Jha
11 Naseem Shah

 

Dream 11 Small Leag –

01 Shaheen Afridi
02 Fakhar Zaman
03 Haris Rauf
04 Babar Azam
05 Imam-ul-Haq (vc)
06 Mohammad Rizwan
07 Shadab Khan  (C)
08 D SIngh Airee
09 Kushal Malla
10 Lalit Rajbanshi
pakistan-vs-nepal-asia-cup-dream-11-team
pakistan-vs-nepal-asia-cup-dream-11-team

You Read This Also – Pakistan vs Nepal Asia Cup 2023 : When and where to watch, date, time, live telecast, venue

[web_stories_embed url=”https://3mtech.in/web-stories/asia-cup-record-most-match-wins-team-in-50-overs-match/” title=”Asia Cup Record – Most Match Wins Team in 50 Overs Match” poster=”https://3mtech.in/wp-content/uploads/2023/08/cropped-asia-cup-2023-Team-RIcords-2.jpg” width=”360″ height=”600″ align=”none”]